Homeदेशबिहार

मांझी विधानसभा क्षेत्र की जनता के मदद करने को आगे आये: बिशाल सिंह राठौड़

छपरा (सारण) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम करने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रखने का आदेश है।जिसको लेकर गरीबों को खाने पीने में दिक्कतों का सामना करना पर रहा है । इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बिशाल सिंह राठौड़ उर्फ दिपक सिंह ने जरूरत मंदों को मदद किया ।उन्होंने कई ऐसे परिवार को मदद किया जो काफी परेशान थे।

इसी क्रम में फुलवरियाा गाँव के एक लड़का जो दिल्ली में हैं उसको पैसा आनलाइन के माध्यम से भेजने का काम किया। गरीबों के मदद के दौरान उन्होंने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा।सबको खाना और आवश्कयक समान मुहैया कराया जाएगा।जो घर से दूर हैं उन्हें पैसे की जरुरत होगी तो उन्हें पैसे का भी मदद किया जाएगा।ये सारी बातें मांझी विधानसभा क्षेत्र के जनता के मदद करने के दौरान कहीं।जिसको कार्य के लिए क्षेत्र की जनता उनकी प्रशंसा कर रही है ।