प्रशासन ने प्रखडवासियो से लॉक डाउन का पालन करने का किया आग्रह
बनियापुर (सारण) बनियापुर प्रखंड में वैश्विक माहमारी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह ने कहा कि लाक डाउन 2 का भी अंतिम दौर चल रहा है।आप जहा रहे सुरक्षित रहे सोशल डिस्टेंसिंग में रहे।अब कोरोना महामारी और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा जब प्रवासी बाहर के प्रदेशो से आने लगेंगे।तब और भी हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाएगी।उन्हें अपने स्तर से प्रशासन को खबर कर के उन्हें आइसोलेशन सेंटरों तक ले जाना होगा ।ताकि संक्रमण से हम बच सके।