वेतनमान के सिवा कोई मांग मंजूर नही -चमन बाबा
बनियापुर (सारण) वेतनमान के सिवा कोई मांग मंजूर नही।यह बाते बनियापुर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित नियोजित शिक्षको के मांगो के समर्थन में 19 वें दिन राज्यस्तरीय शिक्षक नेता चमन बना ने कही।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षको को वेतन वृद्धि करने की बात कतई मंजूर नही की जाएगी।वेतन वृद्धि नही वेतनमान चाहिए। वही अध्यक्ष अजीमुल्लाह अंसारी ने कहा कि शिक्षक अपने सात सूत्री मांग लिए बिना हड़ताल से वापस नही आएगे।यह असंवेदनशीलता का प्रकाष्ठा है कि डेढ़ सप्ताह से बिहार के विद्यालयो में पठन पाठन ठप है सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
निर्भय कुमार सुमन ने संबोधित कर शिक्षको के मांगो और सरकार की इस हठधर्मी नीति पर चर्चा कर आंदोलनकारी शिक्षको को उत्साहित किया।वही बृजेन्द्र कुमार सिंह राजेश कुमार संजय सिंह मोहम्मद फिरोज स्नेहलता कुमारी रेणु कुमारी पुष्पा कुमारी नुमान अंसारी सत्यम कुमार सहित दर्जनों ने सरकार को शिक्षा ,शिक्षक विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। मौके पर अमृता कुमार पुष्प देवी डेजी कुमारी सहित दर्जनों ने संबोधित किया।