Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

फरार कोरोना के दो मरीजों को पुलिस व मेडिकल टीम ने पकड़ा

शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति फरार हो गए थे

बसंतपुर(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के बसांव बिटोलिया से शुक्रवार को दो संक्रमित व्यक्ति फरार हो गए थे। फरार दो कोरोना संक्रमित मरीजों को पुलिस व मेडिकल टीम द्वारा उसके घर से पकड़ लिया गया । शनिवार को दोपहर बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मालती कुमारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रविरंजन, हेल्थमैनेजर बिनोद कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दलबदल के साथ बसांव बिटोलिया पहुंचे। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को पकड़ सीवान से आई एम्बुलेंस में बैठा कर जिला मुख्यालय भेजा दिया गया। मालूम हो कि विगत दो दिन पहले बसंतपुर प्रखंड में 37 लोगों का कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आया था। पीएचसी मेडिकल टीम 37 लोगों को एम्बुलेंस से सीवान भेज दिया गया था। मौके पर प्रशिक्षु दारोगा अर्चना कुमारी, क्यामुदिन अंसारी हरेराम राम , संतोष कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थें