भूगोल विभाग में एम.एस. सी. की 50 व पीएच.डी. की 12 सीटें
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-2020 के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग में एम.एससी. की 50 व पीएच.डी. की 12 सीटों के लिए दाखिले किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई, 2020 है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का कहना है कि बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों को देखते हुए इस विषय का अध्ययन विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। जहां तक रोजगार की संभावनाओं की बात है तो भूगोल में उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के बेहतर विकल्प भी हैं।
प्रो. कुहाड़ ने बताया कि भूगोल विभाग में अध्ययन के पश्चात सरकारी संस्थानों के अलावा, संयुक्त राष्ट्र संघ व विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि में इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। विभाग में समय-समय पर अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन किया जाता है। योग्यता व दाखिले से संबंधित अन्य जानकारी के लिए www.cucetexam.in अथवा www.cuh.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं।