कोरोन से भगवानपुर हाट प्रखंड में दूसरी मौत गांव में भय का माहौल
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से पहली हुई मौत का भय अभी समाप्त नहीं हुआ था कि शनिवार की रात एक और व्यक्ति की जान कोरोना के चलते चली गई है। थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के ग्रामीण डाक घर के पोस्ट मास्टर रहे सुरेन्द्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ करोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराए गए । जहां शनिवार के शाम उनकी चिन्ताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच पटना कोरोना अस्पताल में रेफर कर दिया । जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत शनिवार के देर रात में हो गई । मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुरेन्द्र सिंह,उनकी पत्नी,पुत्र व पुत्री का कोरोना जांच महराजगंज में कराया गया था। जहां सभी का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया । शनिवार को सुरेन्द्र की तवियत ज्यादा खराब होने पर अनुमंडल अस्पताल महराजगंज स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया । जहां से पटना रेफर कर दिया गया । जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।