Homeबिहार

जेई की इंजेक्शन देने से हुई बच्ची की मौत में जांच टीम पहुंची सोंधानी

भगवानपुर हाट (सिवान) सीएस के निर्देश पर दो सदस्यों की मेडिकल टीम सोंधानी पहुंची। मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर आर के एन सहाय के नेतृत्व में डाक्टर पंकज कुमार ने परिजनों के घर पहुंच जांच प्रताल किया। लगातार दूसरे दिन सोंधानी गांव में मेडिकल टीम पहुंचने से गांव में तरह तरह की चर्चा का बजार गर्म हो गया है।बता दे कि थाना  क्षेत्र के सोंधानी गांव के मनोज दुबे की एक वर्षीय बच्ची की मौत जेई (जपानी इंफेंटलाटीस)की सुई पड़ने से दिनांक 19 जुलाई को हो गई थी।इस मौत का मामले में परिजनों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दे आरोप लगाया था कि आशा कार्यकर्ता के द्वारा  18 जुलाई को विटामिन ए की दवा पिलाने के कुछ देरी बाद जेई की सुई दी गई। सुई लगने के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बच्ची का 19 जुलाई की मौत हो गयी।मेडिकल टीम ने पीड़ित परिवार व गांव के लोगों से बातचीत कर उनके बयानों को कलमबद्ध किया गया। वही इस संबंध में डाक्टर सहाय ने एएनएम,आशा कार्यकर्ता व आशा फासलेटर को निर्देशित करते हुए नोटिस जारी किया गया कि तीनों लोग तीन दिनों के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष को कलमबद्ध कराए। यदि अपना पक्ष कलमबद्ध नहीं करते है तो तीनों पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम ने अपने साथ तीनों बच्चो के हेल्थ कार्ड,व बीमार दोनों बच्चो के इलाज के पुर्जा की फोटो स्टेट कांपी अपने साथ ले गए।