Homeदेशबिहार

भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का 129 वां जन्मदिन मनाया गया

बनियापुर (सारण) समाजिक न्याय के प्रणेता ,महान विद्वान् ,विश्वख्याति के वैश्विक दार्शनिक वैज्ञानिक वंचितो के मसीहा बाबा साहेब डा भीम राम अम्बेडकर की जयंती बनियापुर में उल्लास के साथ मनाई गयी।लोगो ने उक्त जयंती में लॉक डाउन में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते बारी बारी से बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया।

बनियापुर में मुखिया नागेन्द्र प्रसाद ने बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के व्यजतित्व व् कृतित्व पर चर्चा करते कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर भारत में वर्गविहीन जातिविहीन समाज निर्माण के समर्थक थे उन्होंने वर्गविहीन समाज निर्माण से पहले समाज को वर्गविहीन बनाना चाहते थे उन्होंने दलितों वंचितो के हक हकुक के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।भारत के संविधान निर्माता के रूप में विश्व स्तर पर उनकी ख्याति अद्वितीय रही।वही पूर्व मुखिया श्रवण महतो विक्रम चौधरी प्रो मनोज कुमार सत्यम गुलाम फारूक आदि ने बाबा साहेब को फूलमाला अर्पित करते कहा कि बाबा साहेब विश्व स्तर के चिंतक विद्वान् कुशल राजनेता होते दलित पिछड़ो शोषितो के मसीहा थे जिनके कृति से समाजिक आर्थिक शैक्षिक संरचना में बदलाव आया।वही बैदौली के मुखिया पति रविन्द्र राम ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि करते कह कि बाबा साहेब विश्व मानव थे जिन्होंने विश्व कल्याण सहित भारत के संविधान निर्माण कर समाजिक समरसता को मजबूत किया दलितों वंचितो के उत्थान के लिए काम किया।

शिक्षक श्रीराम ने भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को महामानव कहते उनके विश्वव्यापी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।मौके पर लोगो ने लॉक डाउन का पालन करते अपने घरो में ही संस्थानों में बाबा साहेब की जयंती मनाई ।