भागलपुर में हुई सड़क हादसे में भगवानपुर का एक मजदूर शामिल
शव की पहचान के लिए गए परिजन,पहचान होने पर गुरुवार को शव पहुंचने की संभावना
भगवानपुर हाट(सीवान)भागलपुर जिला के खरिक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर ट्रक व बस के टक्कर में नव मजदूरों की मौत मंगलवार को हुई थी।सभी मृत मजदूर सरिया लदे ट्रक पर सवार थे। मरने वाले मजदूरों में एक मजदूर भगवानपुर अंसारी टोला का अजमुल्लाह अंसारी का इकलौता पुत्र शमशाद अंसारी बताया जाता है । मृतक के परिजनों ने बताया कि शमशाद कोलकता के कांकिनरा में जुट मिल में काम करता था । देश मे लॉकडाउन होने पर एक सप्ताह पूर्व साईकिल से अपने घर के लिए चला । ग्रामीणों में चर्चा है कि वह नवगछिया के समीप सरिया लदी ट्रक पर अन्य मजदूरों के साथ सवार हो गया था । ट्रक
आगे बढ़ी तो सामने से आ रहज बस से टकरा गई । जिससे उसने सवार नौ मजदूरों की मौत हो गई ।
शमशाद के बैग में मिले आधार कार्ड , बैंक पास बुक के आधार पर वहां की पुलिस भगवानपुर
थाना को सूचन दी । सूचना के आधार पर बुधवार को परिजन छपरा से एंबुलेंस किराया पर लेकर भागलपुर के लिए प्रस्थान कर गए है । थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया गुरुवार के सुबह तक शव भगवानपुर स्थित मृतक के पैतृक घर पर पहुंचने की संभावना है । शमशाद के सड़क हादसे में मौत कि खबर पर मां फातमा खातून एवं पत्नी नसीमा खातून का रोने धोने से हालत खराब हो चुका है।मृत युवक दो पुत्र मासूम अंसारी 11 वर्ष तथा साजिद अंसारी 5 पांच वर्ष है ।