अवकाश प्राप्त बीईओ का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल भीष्मपुर में सोमवार को प्रखंड के अवकाश प्राप्त प्रभारी बीईओ राजकुमार मांझी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने अवकाश प्राप्त बीईओ राजकुमार मांझी को शॉल देकर सम्मानित किया। विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने भी मांझी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका पूनम कुमारी की सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने की। संचालन बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव व शिक्षक सुभाष राय ने की। शिक्षक व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। जबकि संस्कृत में शिक्षक चन्द्रिका मांझी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। आयोजकों ने आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
राजद के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान
मौके पर बीईओ रीता कुमारी, बीआरपी सुमन कुमार सिंह, स्कूल के हेडमास्टर मनोज शुक्ल, बसन्तपुर के बीआरपी राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, स्कूल के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण शर्मा, पूर्व मुखिया जगन्नाथ सिंह, लालबाबू प्रसाद, प्रदीप कुमार,शिक्षिका कुमारी वीणा,मिना कुमारी, शशिभूषण सिंह, विजय ठाकुर, आफताब आलम, चन्द्रभूषण प्रसाद, अवधेश कुमार, श्रीकान्त सिंह,विकाश मिश्रा, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।