Home

बमभोला सिंह बने श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के जिलाध्यक्ष

जमशेदपुर सोमवार की शाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा एक अहम बैठक व प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जहाँ संगठन के विस्तारीकरण और आने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई । कार्यक्रम में बैठक के बाद सर्वसहमति से झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के बमभोला सिंह को संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया गया और सोनू सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री एवं पल्लवी दीप को कोल्हान महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

साथ ही साथ चंदा सिंह को महिला जिला अध्यक्ष, अमन सिंह को युवा जिला नगर अध्यक्ष, अमित सिंह को युवा जिला सचिव,राज सिंह को बहरागोड़ा युवा मंडल अध्यक्ष व बबिता सिंह को जिला महिला सचिव बनाया गया । संगठन के प्रदेश संयोजक बिनय सिंह और राजश्री ने सभी नवनिर्वाचित और पदोन्नति किये गए पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी और संगठन को मजबूती से और आगे ले जाने के लिए दिशानिर्देश दिए । मंच का संचालन युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह राजपुत ने किया । मौके पर मौजूद कोल्हान अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,शशि सिंह,अशुतोष समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।