ईद-उल-अजहा त्योहार पर खरीदारी के लिए उमड़ा जनसैलाब
पडरौना,कुशीनगर ईद उल अजहा (बकरा ईद) का पर्व बड़े उल्लास के साथ कुशीनगर में मनाई जाएगी। मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के लिए रविवार को पडरौना शहर स्थित तिलक चौक पर सेवई की खरीदारी को लेकर लोग टूट पड़े थे। हालांकि ग्रामीण इलाके में भी तरह-तरह की दुकान सज गए थे । बकरीद के मौके पर खरीदारी को लेकर शहर में भीड़ लगने से जाम की स्थिति भी बन गई थी। वही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बकरा ईद को लेकर खरीदारी करते लोग नजर आए।
गौरतलब हो कि ईद उल अजा यानी बकरीद का त्यौहार 3 दिनों तक चलता है वही इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देकर एक दूसरे को गले भी मिलते हैं,हालांकि कुर्बानी वाले मांस को एक दूसरे को लोग आपस मे तकसीम व बांटते हैं,जबकि वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग घर में बनने वाले सेवई, पकवान को सेवन एक दूसरे के बीच घर घर जाकर करते हैं ।