Homeकरियरदेशबिहार

भगवानपुर का अनुज आईआईटी पटना में पढ़ेगा डाटा साइंस एंड आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव के कामरेड सह पूर्व सरपंच भागेश्वर प्रसाद और पूर्व सरपंच राजकुमारी देवी का छोटा पुत्र अनुज कुमार गेट की परीक्षा पास कर पटना आईआईटी से डाटा साइंस एंड आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए शुक्रवार एमटेक में दाखिला हुआ है।इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया।अनुज कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर और उच्च विद्यालय बसंतपुर हुई है।इसके बाद उसने बीटेक उत्तर प्रदेश राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस से कर नौकरी के साथ ही साथ गेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।जिसमे इस वर्ष गेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया था।

अनुज कुमार ने बताया की एमटेक कर सिविल सर्विस की तैयारी कर आईएएस बन कर समाज का सेवा करना है।अनुज के पिता कामरेड बागेश्वर प्रसाद ने बताया की अनुज बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेहनती था।जिससे उसने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर गांव के बच्चो मनोबल बढ़ाने का काम किया है।अनुज को बधाई देने वालो में मुखिया प्रिया सिंह,विकास सिंह विरप्पन,जेडीयू नेता अशोक कुमार शर्मा,संत नागमणि,कामरेड सुरेंद्र सिंह,कामरेड राजेंद्र सिंह,राजद नेता रविंद्र राय,मुखिया चांदनी कुमारी,शमीम अख्तर सहित अन्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।