भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के विस्तार के लिए किया जनसंपर्क
ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन
भगवानपुर हाट(सीवान)गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी,विलासपुर व उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के दर्जनों गांव में आजाद समाज पार्टी के महाराजगंज विधानसभा के प्रत्यासी एजाज अहमद सिद्दीकी व भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा किया।
इस क्रम में सोंधानी के अम्बेडकर नगर में बैठक कर आगामी विधानसभा सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।इसके उपरांत एजाज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हर गांव में पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव दिख रहा है। जिससे लगता है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में विपक्षी प्रत्याशी को धूल चटाने का काम करेंगी।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजा पासवान, भगवानपुर मंडल अध्यक्ष जीतन राम, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम, एजाज शेख, इशराफिल अहमद,रमेश मांझी,मोहम्मद आशीफ़,अफसाद आलम ,लक्ष्मण राम,मोहम्मद सलीम सशीत सैकड़ों लोग शामिल थे।