Homeझारखंडदेश

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट और भारतीय जनता पार्टी खाद्य सामग्री वितरण किया

जमशेदपुर सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट और भारतीय जनता पार्टी , बिष्टुपुर मंडल , युवा मोर्चा ने सम्मिलित रूप से बिष्टुपुर स्थित नॉर्दन टाउन के आउट हाउस में रहने वालों के बीच में बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुर रंजन राय एवं सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप के उपस्थिति में चावल, दाल , तेल – नमक, मसाला, चीनी, चाय – पत्ती इत्यादि खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान सभी लोग मास्क पहने हुए थे एवं सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुर रंजन राय ने सभी को घर में रहने की हिदायत दी एवं कोरोना वायरस से बचने का उपाय भी बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजेपी बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष सुर रंजन राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश नंद, सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ,राम महानंद, बुधराम गोराई, शंकर इत्यादि उपस्थित थे।