भाजपा नेता का भाई सहित सात कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड में दहसत
भाजपा नेता के भाई का गांव के चिकित्सक के पास कराया गया है उपचार
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में शुक्रवार को चार साल के बच्ची सहित सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में बलहा एराजी पंचायत के मैरी मकसूसपुर गांव में तीन व गोपालपुर पंचायत के पिपरहियां गांव में चार मरीज मिले हैं।जिसमे पिपरहिया गांव के तीन लोग डाई माह पहले पूना से घर से पहले क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन रखे गए थे।जबकि एक पिपरहिया के ही भाजपा नेता का भाई कोरोना पोजेटिव पाया गया है।जिसका गांव के ही डॉक्टर के द्वारा इलाज कराया गया है।वही मैरी मकसूसपुर की चार वर्ष की बच्ची व उसकी दादा संक्रमित है। इनके संबंध में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सोमवार को उत्क्रमित हाई स्कूल पिपरहियां खरिया टोला में आयोजित सैम्पल कलेक्शन सेन्टर पर कोरोना जांच के लिए 135 लोगों का सैम्पल लिए गए थे। शुक्रवार को आई इसकी जांच रिपोर्ट में सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने दी।वही कोरोना संक्रमण के प्रखंड में बढ़ते संख्या के बाद भी लोग भगवानपुर बाजार में बिना मास्क के लोग खरीददारी करते देखे गए। सात कोरोना में से तीन संक्रमितों कक होम आइसोलेशन में घर पर ही गहन निगरानी में रखा गया। बाकी चार लोगों को इलाज के लिए आइसोलेशन में भेजा गया है।