तीन दिन पूर्व चवर में मिली सिरकटी युवती के शव का हुई पहचान
जनता बाजार थाना के सोनिया गांव की है युवती
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सरहरी गाँव के पटहटा चंवर में बुधवार को मिली सिरकटी शव की हुई पहचान। सिरकटी युवती का शव सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के सुरेंद्र राय की 19 वर्षीय पुत्री सिमा कुमारी के रूप में हुई है।शव की पहचान होने के बाद शव लेने के लिए परिजन सदर अस्पताल सीवान भेजे गए है।इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद पुलिस हत्या के कारणों को पता लगाने के लिए लगी हुई है। इसको जल्द ही खुलासा किया जाएगा।