Homeदेशबिहारराजनीति

बीजेपी बताए कि 10 वर्षों में 20 करोड़ लोगों को नौकरी क्यों नहीं मिली: राजद नेता हरेलाल राय

छपरा (सारण)। सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल को आम जनता के लिए आफतकाल बताते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया है। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी ने जनता से वादा किया था, कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद हर साल दो करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे, 100 दिनों में विदेशों में जमा कालाधन लाकर सभी भारतीयों के खाते में 15 लाख देंगे। किसानों की आय को दुगुनी करेंगे और कृषि ऋण को माफ करेंगे, महंगाई पर लगाम लगाएंगे, बिहार के लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जो विगत 10 वर्षों में भी केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने अपने लोक लुभावन इन वायदों को पूरा नहीं कर पाई, जो सिर्फ जुमला और झूठा साबित हुआ है।राजद प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि विगत डेढ़ वर्षो में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने दृढ संकल्प और इच्छा शक्ति के बदौलत एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नौकरी दी गई है। वहीं जातीय गणना कराने के बाद 75 प्रतिशत सरकारी सेवाओं में आरक्षण देकर बिहार देश में पहला राज्य बन गया है। राजद प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि जनता भाजपा की धर्म, पाखंड व नफरत की राजनीति को सफल नहीं होने देगी। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।