ब्रह्मस्थान से देवघर के लिए रवाना हुआ साठ कांवरियों का जत्था
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव से रविवार को देवघर में बाबा भोलनाथ को जलाभिषेक करने के लिए साठ कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। इन कावरियों का जत्था सरपंच तारकेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में देवघर प्रस्थान करेगा । गाजे-बाजे के साथ ब्रह्मस्थान बाजार से सभी कांवरिये बोल बम का जयकार करते हुए गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर पैदल हिलसड़ कॉलेज तक आए। काॅलेज परिसर से सभी कांवरिये बस में सवार होकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय, ललन सिंह, द्वारिका शरण पाण्डेय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, शिवजी राय, झमन प्रसाद यादव, संजीव पाण्डेय,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,काशीनाथ पांडेय आदि मौजूद थे ।