पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ज़ी मीडिया का कैम्पस प्लेसमेंट शुरू
भोपाल सोमवार 24.02.2020। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ज़ी मीडिया की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट प्रारंभ हो गया है। सोमवार को ज़ी मीडिया समूह के सीईओ श्री दिलीप तिवारी, एचआर हेड सुश्री रुचिका एवं एचआर मैनेजर श्री कमल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मीडिया विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस पलेसमेंट प्रक्रिया में परिसर में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के 225 विद्यर्थियों को सम्मिलित किया गया है, पहले दिन समूह चर्चा और दूसरे दिन व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से जी मीडिया कंपनी विद्यार्थियों का चयन करेगी। तीन दिन चलने वाले इस कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से ज़ी मीडिया समूह विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों का चयन अपने विभिन्न टीवी चैनलों के लिए कर रहा है।