Homeदेशबिहार

निराकारी समाज के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान


महाराजगंज (सीवान) संत निराकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा बाबा हरदेव जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर सदगुरू माता सुदीक्षा जी के आदेश पर सेवादल ईचार्ज रश्मिलता एवं भाई रविकिशोर प्रसाद के दिशा निर्देश में संत समाज के सभी सेवादार भाई बहनों ने शामिल होकर महाराजगंज पीएचसी में स्वच्छता अभियान चला कर पीएचसी में साफ- सफाई की। इस मौके पर रामादर्श सिंह मुखी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ऐतिहासिक स्थलों की सफाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण बाहर हो या अन्दर हो दोनों परिस्थिती में हानिकारक है। इसलिए वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस मौके पर पीएचसी कर्मियों ने सेवादल के साथ मिल कर निस्वार्थ भाव से साफ- सफाई के कार्य में सहयोग किया। इस कार्यक्रम में धुव्र जी, बालदेव जी, शिवसागर जी, डब्लु जी नीरज जी मनबोध जी, चंदन जी व बहन विमलावती जी, गीता जी, मीरा जी, पूनम जी उर्मिला आदि शामिल थे।