Homeदेशबिहारराजनीति

जिला जद यु अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में हुई बैठक

छपरा (सारण) पटना के गांधी मैदान में आगामी 1 मार्च को होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदरी सुनिश्चत करने के लिए जिले के अतिथि गृह में जद( यू ) कार्यकर्ताओ की एक बैठक जिला जद यु अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में हुई।जिस बैठक में जिले के सभी वरीय जद यू पदाधिकारियो ,कार्यकारिणी सदस्य सहित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपने अपने गाड़ियो से बूथ स्तर के अध्यक्षो ,सचिवो ,कार्यकर्ताओ को पटना के गांधी मैदान में पहुंचाएगे

।वही अपने अपने क्षेत्रो में जन सम्पर्क कर सम्मेलन को सफल बंनाने के लिए जागृत करेगेव्।वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ विकल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओ को अपनी पूरी ताकत से सम्मेलन को सफल बनाने का अनुरोध किया।पार्टीबके पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि अपने साथ गाड़ियो के काफिले साथ सम्मेलन में जाऊंगा। वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप ने कहां कि तरैया विधान सभा से सभी बूथ अध्य्क्ष सचिवो को पटना ले जाने की हमारी जिम्मेवारी।बैठक में मुख्यरूप से कामेश्वर सिंह जय प्रकाश यादव पशुपतिनाथ पटेल अब्दुर्रहीम राइन उमेश ठाकुर मुर्तुजा कैसर अंजनी सिंह मुरारी सिंह बिजेंद्र सिंह काजिम रजा रिजवी क्लीन्द्र बाल्मीकि पाठक कुसुम रानी आनन्द कुमार सिंह सत्यनारायण सिंह बसन्ती देवी राखी कुशवाहा पवन सिंह शिवनरायन पटेल वजैर अहमद सहित सभी करकारिणी के सदस्य शामिल थे।वही प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मांझी प्रखड अध्यक्ष के लिए हसनैन अंसारी,नगरा प्रखड अध्यक्ष के लिए अनिल सिंह को मनोनीत किया गया।