Homeदेशबिहार

जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के मनमानी से उपभोक्ताओं परेशान

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा मनमानी से उपभोक्ताओं परेशान है। एक तरफ जहाँ देश में लॉकडाउन से लोगों का जीवन यापन करना कठिन हो चुका है तो दूसरे तरफ सरकारी राशन के दुकानदारों के द्वारा अधिक पैसे लेकर कम राशन देने का काम निरन्तर जारी है।इतना ही नहीं दुकानदार से जब इस संबंध में पूछताछ करते है कि कम राशन क्यों दे रहे है तो दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं के नाम काटने की धमकी दिया जा रहा है।

script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>

बता दे कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को एक यूनिट राशन में पांच की राशन देकर 13 रुपया लेना है। जबकि इन दुकानदारों द्वारा चार किलो से लेकर साढ़े चार किलो तक राशन दिया जा रहा है जिसके एवज में 15 रुपया से लेकर 20 रुपया लिया जा रहा है। शनिवार को रामपुर कोठी गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुमन देवी के पास राशन लेने के लिए गए तो उनके द्वारा एक यूनिट राशन में साढ़े चार किलो दिया गया जबकि इसके एवज में 18 रुपया लिया जा रहा था जब उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया तो दुकानदार के पति अमित कुमार व ससुर जगनाथ प्रसाद के द्वारा नाम काटने की धमकी दिया गया।इससे नराज उपभोक्ता विश्वजीत कुमार,श्याम सुंदर गुप्ता,नीतीश कुमार,देव कुमार साह,बद्री प्रसाद,सुरेंद्र साह सहित दर्जनों ने एसडीओ को आवेदन दे करवाई की मांग की।वही महमदपुर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राजेश मांझी के द्वारा भी अधिक पैसा लेकर कम राशन दिया जा रहा है जिसके खिलाफ उपभक्ता राजेश कुमार यादव ने बीडीओ के व्हाट्सएप पर कम्प्लेन किया है।भगवानपुर हाट के दुकानदार शर्मा महतो के द्वारा भी उपभोक्ताओं को राशन व अधिक पैसा लेने के खिलाफ सलामुद्दीन ने बीडीओ शिकायत किया है।इस संबंध में बीडीओ से बात करने पर बताए कि उपभोक्ता मेरे वाट्सएप नम्बर पर कम्प्लेन करे तभी करवाई की जाएगी।अब प्रश्न उठता है कि ग्रामीण उपभोक्ता कितने जागरूक है जो बीडीओ के वाट्सएप पर कम्प्लेन करेंगे। एक तरफ जहां कोरोना के कारण लोगों को जीविका बंद है तो दूसरे तरफ जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा धन और धर्म लेने का कार्य किया जा रहा है। वही प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में लगी हुई है।इस संबंध में एसडीओ महाराजगंज मनजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने ने जांच कर करवाई की बात कही।