Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

विश्व गर्भ निरोधक दिवस:शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व गर्भनिरोधक मेला का आयोजन

जनसंख्या नियंत्रण के विकल्पों और परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता: सिविल सर्जन

परिवार नियोजन परमर्शी द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई चर्चा: डीपीएम

गर्भनिरोधन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने से निश्चित तौर पर मिलेगी सफलता: पीएसआई इंडिया

कटिहार(बिहार)नगर निगम क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया।रामनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधक(डीपीएम)भगवान प्रसाद वर्मा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जहांगीर आलम,पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया की जिला प्रबंधक शिल्पी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से गर्भनिरोधक मेला का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एम एम रहमान, पीएसआई इंडिया के अमर कुमार,अर्चना कुमारी, पिरामल के निशांत कुमार, मनीष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उस्पथित थे।

जनसंख्या नियंत्रण के विकल्पों और परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि आगामी 2030 तक परिवार नियोजन, सूचना, शिक्षा, राष्ट्रीय रणनीतियों और कार्यक्रमों में प्रजनन स्वास्थ्य के एकीकरण सहित यौन और प्रजनन स्वास्थ्य की देखभाल सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।विगत 1994 में जनसंख्या और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी व्यक्तियों को अपने बच्चों की संख्या और अंतर पर स्वतंत्र रूप से जिम्मेदारी लेने का अधिकार दिया गया था। जनसंख्या नियंत्रण के विकल्पों और परिवार नियोजन के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और युवा वयस्कों को उनके यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर सचेत रहने के लिए निर्णय लेने में मदद करने के लिए वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को दुनिया भर के लोगों द्वारा विश्व गर्भनिरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

परिवार नियोजन परमर्शी द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई: डीपीएम
जिला कार्यकम प्रबंधक (डीपीएम) भगवान प्रसाद वर्मा के द्वारा उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि इस तरह के कार्यक्रम में आप सभी पुरुषों को भी बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि जनसंख्या स्थिरीकरण करते हुए छोटा परिवार, सुखी परिवार के सपना को साकार किया जा सके। मेला के दौरान परिवार नियोजन परमर्शी द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही इससे संबंधित प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी लोगों से साझा की गयी। जिसके बाद कुछ पुरुष साथी द्वारा अस्थाई साधन अपनाने की इच्छा जताने पर अस्पताल प्रभारी की ओर से मनचाहा साधन उपलब्ध कराया गया। विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाने का उद्देश्य वर्तमान में युवा पीढ़ी को यौन जागरूक बनाने के लिए किया जाता है। लोगों को समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन कर इस विषय में जानकारी दी जाती है।

गर्भनिरोधन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने से निश्चित तौर पर मिलेगी सफलता: पीएसआई इंडिया
पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया की जिला प्रबंधक शिल्पी सिंह ने बताया कि पूरे विश्व के लोगों को गर्भनिरोधक के सही तरीकों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष
विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। क्योंकि सही तरीके से गर्भनिरोधक चीजों का इस्तेमाल करने से महिला और पुरुष दोनों की प्रजनन सहित सभी प्रकार के स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। स्थानीय कटिहार जिले में इस तरह के आयोजन से निश्चित तौर पर लोगों में गर्भनिरोधन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। भारत के अलावा कई देशों में गर्भनिरोधक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर विशेष रूप से जानकारी दी जाती है। प्रजनन आयु (15-49 वर्ष की आयु) की महिलाओं का अनुपात, जिनकी परिवार नियोजन की आवश्यकता आधुनिक तरीकों से संतुष्ट है। यहीं पर विश्व गर्भनिरोधक दिवस अभियान आता है। एक वैश्विक पहल जो सुरक्षित और संरक्षित यौन संबंध से संबंधित बेहतर शिक्षा और ज्ञान पर जोर देती है।