Homeदेशबिहार

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक पर गिरी गाज

भगवानपुर हाट (सीवान) बुधवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने प्रखड मुख्यालय पहुच किया औचक निरीक्षण। इस दौरान इन्होंने ने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा,आधार पंजीयन केंद्र,आरटीपीएस काउंटर आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय में आगत निर्गत पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सात दिनों के अंदर डाक के द्वारा आए हुए चिठ्ठी का निपटारा करें।इसके उपरांत उन्होंने प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों का उपस्थिति पंजी के निरीक्षण के दौरान आपूर्ति विभाग में पदस्थापित कार्यपालक सहायक धर्मवीर सिंह के अनुपस्थित होने पर दो दिनों का वेतन काटने का निर्देश सीओ युगेश दास को देते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने को कहा।

इसके बाद उन्होंने सीओ से जल जीवन हरियाली के तहत चिन्हित कुआँ व तलाबों की संख्या की जानकारी ली तथा सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत तलाबों व  कुओं की खोज के लिए रजिस्टर टू का गहन अध्ययन कर विलुप्त हो चुके सरकारी गड्ढे व तालाबों चिन्हित करें तथा अतिक्रमणकारियों पर व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी करें। उन्होंने निरीक्षण के अंत में संतोष जताते हुए बताया कि औरों के अपेक्षा यहा अच्छी स्थिति है।वही स्थानीय लोगों ने महम्मदपुर पंचायत के वार्ड 9,10,11 में पीएचडी के अभियंता के द्वारा पाइप बिछा कर छोर देने की लिखित शिकायत किया। जबकि विलासपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा पर्ची नहीं देने की लिखित शिकायत की।इस मौके पर मनरेगा पीओ डॉ. नीरज कुमार,बीसीओ अभय गुप्ता व अभय कुमार नीरज,सीआई जनार्धन राम व अंचल व प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी उपस्थित थे।