मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव छपरा यार्ड का निरीक्षण किया
वाराणसी:अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज छपरा जं पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते नान इंटरलॉक कार्यों का गहन निरीक्षण किया और यार्ड में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री रकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।अपने छपरा निरीक्षण के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल एवं मंडल रेलवे प्रबंधक/सोनपुर श्री विवेक भूषण सूद के साथ छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल ने छपरा ग्रामीण स्टेशन की परिचालनिक व्यवस्था,स्टेशन पैनल,रनिंग लाइने एवं साइडिंग लाइनों का व्यापक निरीक्षण किया और गाड़ियों के सुगम परिचालन हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । इसके साथ ही महाप्रबंधक ने सोनपुर मंडल एवं वाराणसी मंडल के अधिकारीयों को सामंजस्य बनाकर गोल्डेन गंज –छपरा ग्रामीण के मध्य गाड़ियों के आदान/प्रदान में लगने वाले अतिरिक्त समय को कम करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर वाराणसी मंडल एवं सोनपुर मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री श्रीवास्तव ने छपरा जं में प्रगतिशील यार्ड रिमाडलिंग कार्यों एवं छपरा-गौतमस्थान दोहरीकरण एवं छपरा-छपरा कचहरी तीसरी रनिंग लाइन के निर्माण एवं नये प्लेटफार्मों को टेकनिवास और छपरा कचहरी से कनेक्टिविटी आदि कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने छपरा यार्ड के नान इंटरलॉक में चल रहे विभिन्न कार्यों को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया ।
छपरा जं स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया,आर आर आई पैनल,रिले रूम एवं रिले रूम का अल्ट्रेशन कार्य एवं पुराने रिले रूम के सुधार कार्यों तथा यार्ड रिमाडलिंग हेतु नवनिर्मित इंटरलॉकिंग भवन तथा स्टेशन पैनल का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आज छपरा कचहरी -छपरा जं –गौतमस्थान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर नई लाइनों की जड़ाई,बैलास्ट फैलाई,रेल पथ अलाईन्मेंट,लाइनर,इन्डेन्ट एवं संस्थापित नये सिगनलो को देखा।निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है जिसका सी आर एस निरीक्षण 14 जनवरी,2024 को किया जायेगा । सी आर एस की संस्तुति मिल जाने के बाद छपरा यार्ड की क्षमता वृद्वि होगी, लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।
परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध हो जायेंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।