Homeदेशबिहार

बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहा है छलावा-श्रवण कुमार महतो


बनियापुर (सारण) केंद्र सरकार द्वारा दूसरे राज्य में फंसे हुए मजदूरों,तीर्थ यात्रियों तथा छात्रों के आगमन के लिए जारी नई गाइड लाइन मजाक साबित हो रही है केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यो एव केंद्र शाषित प्रदेश में तैनात किए गए 19 वरीय नोडल अधिकारियो के मोबाइल नंबर जारी किए गए थे जो कि लोगो के लिए मजाक साबित हो रहा है जिसमे बहुत से अधिकारियों के नम्बर या तो बंद है या कबरेज क्षेत्र से बाहर है जिसके वजह से प्रवासी लोगो की समस्या अभी यथावत है हालांकि हाल ही में एक ट्रेन का परिचालन राजस्थान से पटना होने से आप्रवासी लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी थी लेकिन परिणाम “ढाक के तीन पात” साबित हो रही है । जिससे आम लोगों मे एक चिंता का सबब बना हुआ है। वही राज्य सरकार के द्वारा बचाव व राहत कार्य भी असंतोषजनक होंने से प्रदेश के बाहरी लोगों में भुखमरी कि स्थिति बनी हुई है। ये सभी बाते विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने कही।

रिपोर्टर-बिक्रम चौधरी