Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के भौतिक एवं खगोलभौतिकी विभाग द्वारा फीजिक्स ऐसोसिएशन आवृति के सहयोग से गुरुवार को इलेक्ट्रानिक स्ट्रक्चर स्टडीज ऑफ मैग्नेटिक सेमीकन्डक्टर्स यूजिंग एक्स रे एब्सोर्शन स्प्क्ट्रोस्कॉपी विषय पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजिन किया गया। इस व्याख्यान में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में यूपीईसी देहरादून के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार की गरिमामयी उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन में शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आखिरकार शोध क्यों महत्वपूर्ण है और विश्व में निरंतर जारी अनुसंधान के परिणामस्वरूप किस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

विशेषज्ञ प्रो.शैलेंद्र कुमार का स्मृति चिह्न प्रदान करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार।

प्रो.टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में सेमीकडक्टर के माध्यम से विभिन्न उत्पादों के स्तर पर हो रहे बदलावों का उल्लेख करते हुए इनके महत्व और इनके लिए जारी शोध की उपयोगिता की ओर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया। कुलपति ने अपने संबोधन में विश्व स्तर पर जारी तकनीकी बदलावों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह से तकनीकी शोध का असर आमजन के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है। कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार के द्वारा जारी शोध कार्य और उसकी उपयोगिता से भी प्रतिभगियों का अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। इसके पश्चात भौतिक एवं खगोलभौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.सुनीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशेषज्ञ वक्ता का स्वागत किया और उनका परिचय प्रस्तुत किया। प्रो.सुनीता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में व्याख्यान के विषय पर भी प्रकाश डाला।विशेषज्ञ वक्ता प्रो.शैलेंद्र कुमार ने अपने व्याख्यान के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक स्ट्रक्चर स्टडीज ऑफ मैग्नेटिक सेमीकन्डक्टर्स यूजिंग एक्स रे एब्सोर्शन स्प्क्ट्रोस्कॉपी विषय पर विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने विषय से जुड़ी विभिन्न पक्षों और उससे संबंधित शोध व प्राप्त परिणामों का उल्लेख करते हुए इस दिशा में उपलब्ध संभावनाओं की ओर से ध्यानाकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में भौतिक एवं खगोलभौतिकी विभाग में सह आचार्य तथा फीजिक्स ऐसोसिएशन आवृति के अध्यक्ष डॉ. अंकुश विज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी, शोद्यार्थी भी उपस्थित रहें।