Homeदेशबिहार

घायल शिक्षकों से जिला कमिटी की टीम ने की मुलाक़ात

हजरत जन्दाहा(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली जिला कमिटी की टीम जन्दाहा प्रखंड के घायल शिक्षकों से मुलाकात की।इस अवसर पर जिला सचिव पंकज कुशवाहा नें कहा कि जन्दाहा क्रांतिकारियों की धरती रही है।यहां के लोग अन्याय,अधर्म,असमानता एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष करने का इतिहास बनाया है।शिक्षकों के शरीर पर पुलिस की लाठी की एक-एक चोट समान काम समान वेतन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

संघर्षशील साथी ही हमारे उम्मीद व प्रेरणा के स्रोत हैं।संघ हर स्तर पर शिक्षकों को मदद करने को दृढ़संकल्पित है।इससे पूर्व जिला सचिव पंकज कुशवाहा,जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार, हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय,संजीत कुमार,जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,सुधीर कुमार, रवि कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता आदि पटना में हुए विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान सुशासन की पुलिस के द्वारा निहत्थे शिक्षकों पर की गई लाठीचार्ज में घायल शिक्षक मोहम्मद जाहिद,अभय पटेल,सुधीर कुमार के घर पहुंच मुलाकात की और हाल चाल जाना।

वहीं बीते शुक्रवार को हाजीपुर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम से जन्दाहा लौटने के क्रम में दुर्घटना के शिकार घायल शिक्षक निशांत कुमार, रवि कुमार, अंबुज कुमार,मोहम्मद अकबर अली,सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता के घर जाकर मुलाकात की और हाल चाल जाना।वहीं शिक्षक विश्वजीत कुमार के दादा के निधन होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और इनके घर जाकर सभी परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता