Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हकेवि के प्रोफेसर ने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दिया व्याख्यान

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अध्ययन,अध्यापन व शोध के मोर्चे पर निरंतर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे ही एक अवसर के अंतर्गत विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो.आकाश सक्सेना ने ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरिशस में विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने इस तरह के अवसरों को उपयोगी शोध व अध्यापन के स्तर पर महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से विश्वविद्यालय को अन्य संस्थानों के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है।

प्रो.आकाश सक्सेना ने बताया कि ये व्याख्यान प्रमुख रूप से दो विषयों पर केंद्रित रहे। इन विषयों में शैक्षणिक प्रकाशन हेतु प्रकाशन प्लेटफॉर्म के चयन और एनर्जी प्राइस फोरकास्टिंग शामिल रहे। उन्होंने बताया कि यह व्याख्यान प्रमुख रूप से ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरिशस के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान आयोजक विश्वविद्यालय के डायरेटर जनरल प्रो. कविराज एस सुकोन ने प्रो. आकाश सक्सेना का स्वागत किया और उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह व्याख्यान अवश्य ही प्रतिभागियों के लिए उपयोगी साबित होगा।