Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पोषण पखवाड़े के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आईसीडीएस कटिहार को प्रथम स्थान से किया गया पुरस्कृत

कटिहार ग्रामीण, मनसाही व प्राणपुर प्रखंड भी राज्य के टॉप 05 परियोजना में रहा शामिल:

पोषण पखवाड़े के दौरान मोटे अनाजों पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को किया गया है जागरूक:

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक 11 लाख से अधिक गतिविधियों का हुआ आयोजन:

कटिहार(बिहार)जिले में 20 मार्च से 03 अप्रैल तक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़े में बेहतर क्रियान्वयन के लिए कटिहार जिला ने राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पोषण पखवाड़े में जिलास्तर पर कटिहार को प्रथम स्थान मिलने के साथ कटिहार ग्रामीण,मनसाही एवं प्राणपुर प्रखंड को भी टॉप 05 परियोजना में शामिल होने के कारण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए राज्य आईसीडीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कटिहार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा सहित पोषण अभियान जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता एवं तीन प्रखंड की सीडीपीओ को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है।

पोषण पखवाड़े के दौरान मोटे अनाजों पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को किया गया है जागरूक:डीपीओ
आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़े में लोगों को मोटे अनाज यानी मिलेट्स के इस्तेमाल करने पर जोर देने के लिए जागरूक किया गया है।मोटे अनाजों में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं। यह आहार में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।इसके लिए आईसीडीएस कटिहार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं परियोजना स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया है। विभिन्न कार्यक्रमों में पोषण रैली,प्रभात फेरी,माता समूह की बैठक,गृह भ्रमण,पोषण वाटिका की स्थापना, दिवाल लेखन, किशोरी समूह की बैठक, निबंध-रंगोली प्रतियोगिता,योग व आयुष गतिविधि, जीविका समूह की बैठक, एनीमिया कैम्प व वीएचएसएनडी स्तर का आयोजन करते हुए लोगों को मोटे अनाज के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक 11 लाख से अधिक गतिविधियों का हुआ आयोजन: डीसी
राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान लोगों को मोटे अनाज यानी मिलेट्स के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का संचालन किया गया। 20 मार्च से 03 अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़ा में कटिहार जिला अन्तर्गत सभी संबंधित विभागों के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र/वार्ड/समुदाय/पंचायत/विद्यालय/प्रखंड स्तर पर कुल 11 लाख 52 हजार 436 गतिविधियां जन जागरूकता हेतु आयोजन किया गया जिसमें आईसीडीएस,जीविका,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य व आयुष विभाग,पंचायतीराज विभाग व कृषि विभाग का प्रमुख योगदान रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित गतिविधियों के कारण लोगों को मोटे अनाज के उपयोग की आवश्यक जानकारी हुई जिसके उपयोग करने से सभी आयुवर्ग के लोगों मुख्य रूप से बच्चों व महिलाओं को स्वास्थ में बेहतर लाभ होने के प्रति जागरूक किया गया।