पिठौरी पंचायत में मुखिया ने घर घर कराया सेनिटाइज
बनियापुर (सारण )प्रखंड के पिठौरी पंचायत में मुखिया के द्वारा पंचायत के सभी वार्ड के घर घर जाकर कोरोना माहामारी से सुरक्षा के लिए कार्यकर्ताओ के द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर लॉक डाउन में घरो में रहने सन्देश दिया गया वही घर घर जा कर सेनिटाइज किया गया।मुखिया सुगुंती देवी ने बताई कि पुरे पंचायत में जरूरत मंदो के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया वही किसी भी वंचित को लॉक डाउन में खाने पिने की दिक्कत न हो सबका ख्याल किया जा रहा है।
उन्हीने गरीबो में मास्क का वितरण करते लॉक डाउन का पालन कर घरो में रहने की आग्रह किया।मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी चौरसिया ने बताया की पंचायत में वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ पंचायत को सेनिटाइज किया गया है।वही समाजिक दुरी में रहकर लाक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया।