नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक सप्ताह से घर घर बाट रहे है मास्क व साबुन
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसरॉव के नंदकिशोर भगत बीते एक सप्ताह से नावेल कोरोना से ग्रामीणों को बचाव के लिए घर घर पहुचकर मास्क व साबुन का वितरण कर रहे है।उन्होंने ने बताया कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के मानव जाति पर संकट बन टूट पड़ा है जिसका दुनिया मे अभीतक कोई इलाज नहीं है। इससे बचने का एक ही उपाय है जागरूकता व स्वच्छता। इसी लिए हम लोगों के बीच साबुन व मास्क का वितरण कर कोरोना से लोगों बचने लिए जागरूक कर रहे है।इस मास्क व साबुन के वितरण में वकील मांझी,अनील मांझी मदन मांझी शंकर चौरसिया, जयराम चौरसिया,विद्या महतो,दशरथ भगत,रंजन मिश्रा,शम्भू मिश्रा,लक्ष्मी महतो,प्रमोद राय व विकास राय सहित सैकड़ों लोगों को उपलब्ध कराया गया है।