Homeदेशबिहारराजनीति

कामेश्वर सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर अपने समर्थकों के साथ विधान सभा चुनाव पर चर्चा की

बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों का दौरा कर जदयू नेता व राज्य सलाहकार समिति सदस्य कास्मेश्वर सिंह ने अपने समर्थको के साथ चुनावी मुद्दे पर चर्चा किया । वही श्री सिंह ने बनियापुर के सभी बूथ कमिटियों पर बनी नई संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने व मुख्यमंत्री के विकास नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही।उन्होंने कहा कि होने वाले विधान सभा चुनाव में हर सीट से एनडीए का प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है । सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर आमिर गरीब सबके लिए योजनाओं का सृजन किया है जिससे बिहार का चौतरफा विकास हुआ है।किसान मजदूर सभी ने मन बना लिया है दो हजार बीस फिर से नितीश ।इस मौके पर भजपा नेता अजित सिंह,मोहन राय,भुवर जी, अरुण तिवारी, उदय सिंह,पूर्व मुखिया राधकन्त सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।