Homeदेशबिहार

करंट लगने से युवा सब्जी व्यवसायी मदन की मौत गांव में कोहराम

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखड़ क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार के रात में बिजली का करंट लगने से युवा सब्जी व्यवसायी की मौत हो गई। मृत व्यवसायी भगवानपुर गांव के रामएकबाल मांझी का 32 वर्षीय पुत्र मदन मांझी बताया जा रहा है।।घायलावस्था में परिजनों ने आननफानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को डॉक्टरों पर विश्वास नहीं हुआ जीवित मानते हुए इलाज के लिए छपरा ले गए। छपरा अस्पताल पहुचने पर भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए, तब परिजन उसे आधी रात को घर लाए। मंगलवार की सुबह उसका दाह-संस्कार कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बाजार से आ कर दुआर लाइट जलाने के बिजली का तार जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। घर के लोग कुछ समझ पाते, तबतक करंट के झटके से कुछ दूरी पर रखे ग्रिल पर जा गिरा, जिससे उसके पीछे से सर फट गया।सर फटने से वह अचेत हो गया था।परिजनों ने त्वरित घर का लाइन बन्द कर उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जब इस घटना खबर लोगों को हुई तो शुभचिंतकों की घर पर भीड़ लग गई। मृतक की पत्नी रेखा देवी, माता घीवा देवी ,दोनों पुत्री व अन्य परिजनों की चीत्कार से माहौल मातम में बदल गया। आसपास की महिलाएं मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटी थी। मौके पर राम सिंह,अमर पासवान, महेश पासवान, त्रिलोकी श्रीवास्तव, सुरेश राय थे।

युवा सब्जी व्यवसायी के मौत परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़


युवा सब्जी व्यवसायी मदन मांझी के मौत होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह सब्जी बेंचने का काम करता था। जिससे परिवार का भरणपोषण होता था। तथा अन्य परिजन उसके कारोबार में हाथ बटाते थे।वही कमाऊ पुत्र के मौत से वृद्धि बीमार पिता की के आँखों के आँसू नहीं सुख रहे है। वह छह भाइयों में दूसरा था। उसके चौथे भाई जयप्रकाश की वर्ष 2006 में पोखरा में डूबने से मौत हो गई थी। अन्य भाई भरत मांझी, मुन्ना मांझी, मिथिलेश कुमार व सुनील कुमार हैं। छोटे भाई मिथिलेश व सुनील की अगले माह शादी होने वाली थी। जिसको लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। शादी की खुशी की तैयारी पलभर में गम बदल गई हैं। उसे तीन वर्ष व डेढ़ वर्ष की दो बच्चियां हैं। तीसरा बच्चा अभी गर्भावस्था में है। उसके बच्चों की परवरिश को लेकर मातापिता चिंतित देखे गए।