भगवानपुर प्रखड़ से कोरोना जांच के लिए 74 लोगों के सैम्पल भेजा गया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विलासपुर पंचायत सरकार भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय सैम्पल कलेक्शन सेन्टर में मंगलवार को कैम्प लगाकर रेड जोन व ग्रीन जोन से आए प्रवासियों में चिन्हित किए गए 74 लोगों के थ्रोट्स स्वैब के सैम्पल लिए गए।इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि 74 लोगों के सैम्पल लेने के लिए किट उपलब्ध हुआ था। उन्होंने बताया कि लिए गए सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सिविल सर्जन के आदेश पर डॉ. अमरनाथ चौरसिया,लैब टेक्नीशियनों में राजकिशोर प्रसाद, मो. असलम फारुखी, नागेन्द्र पंडित ने कोरोना की जांच के लिए लोगों के सैम्पल लिए। मौके पर हेल्थ मैनेजर गुलाम रब्बानी,डाटा ऑपरेशन जितेंद्र कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी थे।