प्रखंड प्रमुख की सहायता से वितरण किया गया मास्क,साबुन व सेनीटाइजर
रिविलगंज प्रखंड (सारण) कोरोना से बचाव को लेकर रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख डाॅ.राहुल राज के द्वारा निशुल्क मास्क,साबुन व सेनिटाइजर का वितरण कोपा ,अनवल ,साधपुर ,कोहड़ा बाजार पर किया गया,साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता विशाल सिंह राठौड़ दिपक,अमन सिंह,कालू सिंह,छोटू सिंह,कृष्णा सिंह,प्रमोद यादव,गुंजन सिंह,पुवाली कुमार,हाँकी गिरी,सुजीत पटेल,विशाल पटेल,अजीत,निहाल सोनू महतो व अन्य युवा साथ भी मौजूद थे ।