ग्लोबल वार्मिंग को रोकने की दिशा में एनजीओ किया छोटा सा प्रयास
बसंतपुर(सिवान)मुख्यालय में स्थित आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान ने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास शुरू किया है। एनजीओ के प्रयास से लोगों में स्वच्छ वातावरण मिलने की आश जागा दी है। जिसमें स्काउट एंड गाइड के बच्चें भी अपना श्रमदान दे रहे है। बुधवार की सुबह आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान की टीम स्काउट एंड गाइड के साथ बसंतपुर रामजानकी मंदिर के आगें पहुंच कर पौधारोपण करने के पूर्व पूजा-अर्चना किए।
उसके बाद पौधारोपण में पहुंचे मुख्य अतिथि सिवान को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक सिंह, कामिनी झां, आदि ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद स्काउट एंड गाइड ने सड़क के दोनों किनारे लगभग 150 पौधें लगा डालें। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए गैबियन भी लगाया गया। संस्थान के अध्यक्ष सह एनडीआरएफ सदस्य चन्दन प्रसाद व संस्थान के सचिव बालेश्वर राय ने बताया की रामजानकी मंदिर से बरवां खुर्द नहर पुल तक सड़क के दोनों किनारे लगभग दो किलोमीटर तक 400 पौधें लगाने का लक्ष्य है। जिसमें बुधवार सुबह लगभग 150 लगा दिए गए है। अगले चौबीस धंटे में 250 पौधें लगा दिए जायेगें। एएसआई सोचन राम, मुखिया मुकेश कुमार सुमन, मिडिया संयोजक राजेश कुमार, ललन प्रताप सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, गौतम यादव, राजू कुमार, प्रजापति सुग्रीव पंडित, बृजकिशोर राय, अमित सिंह, राकेश चौबे, जयप्रकाश शर्मा, स्काउट मो. तौहीद आलम, अंकित सिंह, प्रीतेश कुमार, समीर आलम, आदित्य सौरभ, नवीन कुमार,गोविन्द कुमार प्रिंस कुमार, गाइड सुप्रिया कुमार, निधि कुमार, श्वेता कुमारी, निशा कुमारी, सान्या कुमारी, पुलुल कुमारी, आदि मौजूद थें ।