Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

भगवानपुर में टीबी मरीज को दिया पौष्टिक आहार

6 माह तक दिया जाएगा पौष्टिक आहार

भगवानपुर हाट(सीवान)टीबी उन्मूलन करने के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सोमवार को बीडीओ सह निश्चय मित्र के रूप में सोमवार को बीडीओ डॉ.कुंदन ने टीबी रोग से प्रभावित एक महिला को पौष्टिक आहार प्रदान किया।इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि टीबी मरीज को दवा के साथ साथ भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता होती है।सरकार ने निश्चय किया है कि इस रोग से प्रभावित मरीजों को दवा मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे मरीज को छ माह तक पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे उसे पौष्टिक आहार की कमी दूर हो सके।

उन्होंने बताया कि महमदपुर पंचायत के रामपुर कोठी गांव के एक महिला मरीज सरोज देवी को चावल एक किलो ग्राम , आटा 5 किलो ग्राम,चाना दाल 1 किलो ग्राम , सोयाबीन की बड़ी 1 किलो ग्राम,काला चाना 1 किलो ग्राम , गुड 1 किलो ग्राम ,मूंगफली 500 ग्राम , अरहर दाल 250 ग्राम,मसूर दाल 250 ग्राम उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि छ माह तक यह पौष्टिक आहार मुहैया कराया जायेगा।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रमेंद्र कुमार सिंह,डॉ.स्मृति सुमन,स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर,प्रधान सहायक अंबुज कुमार श्रीवास्तव एवं विजय कुमार भी उपस्थित थे ।