रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर बाजार में राखी की दुकान पर देखी गयी भीड़
भगवानपुर हाट (सीवान)रक्षाबंधन के पूर्व सांध्य पर भगवानपुर बाजार में राखी दुकान पर खरीददारों की भीड़ देखी गयी। बाजार में रंग बिरंगी राखियों से दुकानदार सजाए हुए थे। जबकि इन दुकानों पर बहने अपने भाइयो के लिए रखी खरीद रही थी तो किसी दुकान पर पति अपने पत्नी के साथ रखी खरीददारी करने में मशगूल दिखे।

रक्षाबंधन भाई बहन के त्योहार के रूप में सदियों से मनाई जाती है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बाँध दीर्घायु होने की कामना करती है जबकि भाई बहन को उपहार देता है।साथ ही भाई बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है ।