Homeकरियरविश्वविद्यालयहरियाणा

ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 जुलाई 4 बजे शाम तक

हकेंवि की दूसरी एडमिशन सूची जारी

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2019-20 में प्रवेश हेतु दूसरी सूची शुक्रवार को जारी की गई थी, जिसकी ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2019 शाम 04.00 बजे तक है। कुल 1033 अभ्यर्थियों के नाम इस सूची में दर्ज हैं, जो आज फीस जमा करके अपना एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का कहना है कि अभ्यर्थी हेल्पलाइन के माध्यम से पाठ्यक्रम, शिक्षण आदि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सीयूसीईटी-2019 के नोडल ऑफिसर डॉ. फूल सिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर सुन्दर लाल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर अपना नाम, स्कोर आदि देख सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन शुल्क जमा करके प्रवेश की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अधिक शुल्क का पाठ्यक्रम आबंटित किया गया है, तो उन्हें शेष शुल्क जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के एम.फिल. व पीएच.डी. पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार 15 जुलाई, 2019 तक किया जा सकता है।