Homeदेशविविधविश्वविद्यालय

भारतीय सेना के बलिदान को नमन-:प्रो. टंकेश्वर कुमार

कारगिल विजय दिवस पर विद्या वीरता स्थल पर पुष्प अर्पित कर जवानों को दी श्रद्धांजलि

महेंद्रगढ़:कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को नमन किया गया। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खण्ड तीन में स्थित विद्या वीरता स्थल पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर सेना के वीर योद्धाओं के त्याग, बलिदान व देश के प्रति समर्पण को याद किया।कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का परिचायक है। इस युद्ध की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कुलपति ने इस लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के बलिदान को याद किया और उसे सर्वोच्च बलिदान बताया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध के परिणाम ने एक बार फिर से साबित किया कि भारतीय सेना सीमा की रक्षा करने और दुश्मन को मुँह तोड़ जबाव देने में पूरी तरह से सक्षम है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कारगिल की विजय पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी इस अवसर पर वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया और कहा कि हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, प्रो. हरीश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. संतोष सीएच, प्रो. सारिका शर्मा, प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. पायल चंदेल, प्रो. अंतरेश, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सुनीता तंवर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।