लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छपरा आर. एस. के. ग्लोबल स्कूल और लायंस क्लब छपरा टाउन के संयुक्त तत्वावधान में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों और स्कूल के बच्चों ने सैकड़ों पेड़ लगाया. विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम को किया गया.
कार्यक्रम पदाधिकारी विनय पंडित ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा शहर में वृक्षारोपण तो किया जाता है लेकिन इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों में चलाने की जरूरत है जिसे आज किया गया है. स्कूल परिसर में बच्चों ने वृक्षारोपण किया और जिस पौधे को लगाया जिसकी देख भाल बच्चे करेंगे. निर्देशिका संगीता सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निरंतर किया जाता रहेगा. पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए
.
इस अवसर पर लायन अभिषेक किशोर, वरुण कुमार, विनय पंडित, लियो अली अहमद, लियो विकाश समर आनंद, चेयरमैन के. के.सिंह, रंजीत सिंह, रेणु दिवेदी, कुणाल सिंह, रिशिता तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रणव कुमार, प्रियंका पाठक, नीलेश कुमार, प्रभुनाथ राय, राजीव कुमार, राकेश सिंह, दिवाकर ओझा, सरिता सिंह आदि विद्यार्थी, शिक्षक एवं दर्जन क्लब के सदस्य उपस्थित थे.