लॉकडाऊन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए कार्य को सराहना किया: प्रदेश सचिव
बनियापुर (सारण)विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) श्री श्रवण कुमार महतो ने अपने आवास पर बताया कि झारखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को प्लेन से वापस गृह राज्य लाने का कदम अत्यंत सराहनीय है. इसके लिए झारखंड सरकार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि
‘अपने दिल से जानो पराए दिल का हाल.’ एक गरीब आदिवासी मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के गरीब मजदूर की पीड़ा को समझता है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें प्लेन से वापस झारखंड लाया गया. हम झारखंड सरकार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद देते हैं. इसी तरह दूसरे राज्यों की सरकारों को भी प्रवासी मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए राज्य की तमाम संसाधनों का उपयोग करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए। मौके पर मौजूद श्री महतो ने कहा कोरोना संकट से निपटने में नितीश सरकार पूरी तरह फेल है। बदइंतजामी के कारण ने नीतीश कुमार से मांग करते हुए बताया की इस लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर जो घर आने के क्रम में उनकी मौत हो गयी है l उनके परिजन को 10 -10 लाख रुपया मुहैया कराये। सरकारी अस्पताल में सही से मरीजो का इलाज होना चाहिए ,सरकारी अस्पताल में जितने भी पुराना ऐम्बुलेंस खराब पड़ा है उसकी मरमती कराकर उसको उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होने ने यह भी बताया कि प्रवासी मजदुर जो बाहर से घर को वापस आ रहे है और उनके लिए जो भी गाड़ियां चलायी जा रही है उसमे मजदूरों को भेड बकड़ी की तरह भर कर लाया जा रहा है जो बहुत ही दयनीय है | प्रवासी मजदूरो के लिए जो कोरोटाइन सेटर जो बना जिसके लिए सरकार अपनी सुविधा की घोषणा की है उसको पूरा नहीं किया जा रहा है और सरकार खुद अपना पीठ थपथपा रही है। जिस पर प्रदेश सचिव ने सरकार की आलोचना की है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ धर्मेन्द्र बैठा, जिला अध्यक्ष गोपाल महतो, मोहम्मद चाँद, नवलकिशोर सिंह, देवन्ति देवी महिला प्रभारी आदि समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।