319 अंक लाकर जयमाला कुमारी ने बहुजन समाज का नाम रौशन किया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट के मेधावी छात्रा जयमाला कुमारी पिता उमाशंकर राम 319 अंक प्राप्त कर बहुजन समाज का नाम रौशन किया है। बता दे कि जयमाला कुमारी के माता सुमन्ती देवी व पिता मिरहाता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है। बेटी के मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने पर बताया कि बेटी बचपन से ही पढ़ने में मेहनती थी। जिसका परिणाम सबके सामने है।वही छात्रा ने बताया कि कठिन परिश्रम कर कोई भी कठिन परीक्षा पास की जा सकती है। और सफल होने के लिए कोई सर्टकर्ट रास्ता नहीं हो सकती है। इसके लिए केवल मेहनत से किया जा सकता है।