Home

समाज सेवी जमादार राय ने पीएम केयर फंड मे 11 लाख और सीएम केयर फंड में 51 हजार निजी कोष से दिया

बनियापुर (सारण) बनियापुर लहलादपुर में समाज सेवी जमादार राय ने जरूरतमन्दों के लिए बढ़ाया हाथ।गुजरात एफसीआई के सदस्य व् अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के उपाध्यक्ष,सह भाजपा नेता जमादार राय ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में एक तरफ पूरा देश आर्थिक मन्दी और कोरोना से त्रस्त है।ऐसे में गरीब मजदूर सहित हर वर्ग दंश झेल रहा है।जिसमे जरूरत मन्दों के बीच राहत सामग्री बाटी जा रही है। लहलादपुर बनियापुर में जरूरतमन्दों के बीच सामग्री बांटी जा रही है।उन्होंने बताया कि पीएम राहत कोष में 11 लाख तथा सीएम राहत कोष में निजी कोष से 51 हजार की राशि दी गयी है।उन्होंने सरकार से कोरोना महामारी में वैसे गरीब वंचितो को जिनके पास रासन कार्ड नही है उन्हें भी सरकारी राहत खाद्यान्न व् नगद दिए जाने की मांग की है। उन्होंने लोगो से लॉक डाउन का पालन करते सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील किया।मौके पर व्यापर मण्डल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह युवा नेता अजित सिंह पूर्व मुखिया देवनाथ राय विजय शर्मा सहित अन्य शामिल थे।