Homeदेशबिहारविविध

राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के सचिव का हृदयगति रूकने से निधन

दिघवारा(छपरा)सारण जिला ब्राम्हण महासंघ के सचिव और सिद्ध पीठ आमी मन्दिर के पूजारी का हृदय गति रूकने से आसमयिक निधन हो गया।मृतक दिघवारा प्रखंड के आमी ग्राम निवासी 58 वर्षीय पंडित अखिलेश कुमार तिवारी उर्फ नीलू बाबा बताए गए है।श्री तिवारी अपने तीन बेटियो की शादी कर चुके है लेकिन अभी अपने पीछे एक कुमारी बेटी और तीन कुमारे बेटे छोड गये है सभी के सभी बेरोजगार हैं।घटना के संबन्ध मे बताया गया कि आमी स्थित सिद्ध पीठ माॅ अम्बिका भवानी के दरबार मे वार्षिक पूजनोत्सव चल रहा था।श्री तिवारी पूजनोत्सव मे शामिल थे तभी इनको असहज महसूस हुआ और वे यज्ञ वेदी से उठकर माॅ अम्बिका भवानी के प्रांगन के तरफ आए तभी लडखराते हुए गिर पडे।परिवार के सदस्य व पूजनोत्सव मे शामिल भक्तो द्वारा प्राथमिक इलाज हेतु पीएचसी दिघवारा ले जाया गया जहाॅ डाक्टरो ने इन्हे मृत घोषित कर दिया।इनकी मृत्यु से न सिर्फ परिवार के सदस्य शोक की लहर मे डुबे अपितु आस पास के हजारो भक्तो व इनके शिष्यो तथा राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के पदाधिकारियों व संगठन सदस्यो पर भी मातम छाए देखा गया।

इनके अंतिम दर्शन के लिए सगे संबन्धियो व शिष्यो के अलावे राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियो सहित सारण जिले के संघीय पदाधिकारियो व अन्य संगठन के पदाधिकारियों व विद्वत ब्रम्हणो का भी जमावरा देखा गया।राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के विद्वत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्र,प्रदेश महासचिव अलख पाण्डेय,प्रदेश सचिव सह वैशाली प्रभारी राकेश द्विवेदी,सारण जिलाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र सारण जिला महासचिव राजेश कुमार तिवारी,आशीष पाठक,सोनु मिश्र,युवा ब्राम्हण चेतना मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्र,सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत उपाध्याय,श्रीराम तिवारी,अखिल ब्राम्हण महासभा सदस्य सोनू मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय सहित जिले व प्रदेश के सैकडो ब्राम्हण व उनके शिष्य गण व ग्रामीणो सामिल थे।