शम्भू मिश्रा हत्याकांड का नामजद अभियुक्त ने किया थाने में समर्पण
गौरीकिरण ब्यूरो
गोपालगंज(बिहार)जिले के दबंग ठेकेदार व जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के करीबी शंभू मिश्रा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त पूर्व भाजपा नेता स्वर्गीय कृष्णा शाही के भाई उमेश शाही ने आज तड़के मीरगंज थाने में आत्म समर्पण कर दिया। जिसके बाद उन्हें उचकागांव थाने की पुलिस अपने साथ ले गई और फिर उन्हें गोपालगंज भेज दिया गया ।ज्ञात हो कि पिछले 9 मई को शंभू मिश्रा की उचकागांव थाने के बड़वा मठ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।हत्याकांड में उमेश शाही को नामजद अभियुक्त बनाया गया था । जिसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाई हुई थी तथा उनके घर छापेमारी भी कर चुकी थी । वही आज तड़के उमेश शाही ने मीरगंज थाने में पहुच कर अपनी गिरफ्तारी दे दिया।