Homeदेशबिहार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मोहल्ले वासियों ने बंद किया रास्ते


महाराजगंज (सीवान) कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के करीब आधे से अधिक मुहल्लों को बांस बल्ला से घेर कर मुहल्ले के वासियों ने बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए बंद कर दिया है। इस संबंध में मोहल्ले वासियों का कहना है कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया है। कौन जाने कहां से कोई कोरोना वायरस का संक्रमित आ गया तो मोहल्ले वासियों के साथ-साथ पूरी प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में मोहल्ले के रास्तों को लॉक करना ही उचित जान पड़ता है। मुहल्लेवासी श्याम कुमार, मनीष सोनी, संदीप कुमार, अमीत सोनी,गोलू कुमार,सुमीत तिवारी, बिट्टू सोनी आदि का कहना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप धर चुकी है।

ऐसे हालात में इस वायरस से बचाव ही एकमात्र इलाज है। हालांकि प्रशासन भी शहर वासियों के इस पहल का स्वागत किया है। शहर वासियों की यह पहल कोरोना की लड़ाई में बहुत ही कारगर होगा। साथ ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहे और  सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए देश को सुरक्षित रखे।