Homeदेशबिहारलापरवाही

शिलान्यास के बाद नहीं बना सड़क,गड्ढे में तब्दील सड़क बरसात में हुआ जानलेवा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के हुलेसरा गांव में बेहद जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है बता दें कि दिलशादपुर बसंतपुर मुख्य मार्ग जो कि विमल चौक दिलशादपुर हुलेसरा जुनेदपुर सरेया होते बसंतपुर को जाने वाली लगभग 10 किलोमीटर की सड़क बेहद जर्जर एवं गड्ढों भरा है । देश की आजादी से लेकर आज तक इस सड़क का पक्की करण नहीं हो पाया, चुनाव के समय नेता आते हैं सड़क बनाने का वादा करते हैं और जीतने के बाद कभी अपना मुंह तक नहीं दिखाते।

शिलान्यास का लगा शिलापट

हालांकि ग्रामीणों की लगातार मांग पर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत 11 जून 2020 को तत्कालीन विधायक हेम नारायण शाह द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया ,एवं शिलान्यास के नाम पर संवेदक के द्वारा सड़क के किनारे मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर मिट्टी डाल कर छोर दिया गया। जिसके कारण सड़क और भयावह व कीचड़ में तब्दील हो गया।जिससे गढ्ढे में तब्दील सड़क बरसात में जानलेवा हो चला है।बरसात में पानी लगने से कहां सड़क है और कहां गड्ढा है।

घायल युवक

यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है।जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती है।सोमवार ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे तभी कीचड़ में गिरकर घायल हो गए।इन्होंने बताया की आते-जाते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,छात्र – छात्राएं को पढ़ने जाने में काफी परेशानी होती है एवं आपात स्थिति गर्भवती महिला या किसी भी मरीज़ को ले जाना होता है तो गांव में एम्बुलेंस वाले भी आने में कतराते है ।
सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है हाल में ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का कहना है कि 100 की आबादी वाले घरों के पास भी सड़क बनाई जाएगी जबकि दिलशादपूर हुलेसरा होते बसंतपुर जाने वाले सड़क के किनारे लगभग 15,000 की आबादी वास करती है। फिर सड़क निर्माण अधूरा है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बना तो इस बार चुनाव में नेताओ को काफी विरोध का सामना करना पर सकता है।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य महाराजगंज शशिभूषण कुमार से बात करने पर बताया की संवेदक से बात कर सड़क में जल्द काम लगाने का प्रयास करता हूं।